चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोडशो में भोजपुरी फिल्म कलाकारों की भी रहेगी उपस्थिति
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को होने वाले चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने ताकत झोंक दी है। प्रचार के अंतिम दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भाजपा नेता अपर्णा यादव 23 मई को जिले में आ रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा लालगंज के विधानसभा अतरौलिया के बूढ़नपुर-अंबारी मार्ग पर खजुरी गणेशपट्टी मेहियापार में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में एक बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व अपर्णा यादव आजमगढ़ संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड-शो मेें शामिल होंगे। दो बजे से निकलने वाला रोड-शो पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय अन्नपूर्णा मैरेज हाल सिधारी से नरौली, सिविल लाइंस, अग्रसेन चौराहा, कोतवाली, शंकर जी मूर्ति मातबरगंज, मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, हर्रा की चुंगी, हाफिजपुर चौराहा तक होगा। रोड-शो में अभिनेत्री अक्षरा सिंह, आम्रपाली दूबे, अभिनेता रितेश पांडेय, संतोष श्रीवास्तव शामिल होंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment