आजमगढ़ रेलवे स्टेशन की घटना,जीआरपी शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी
आजमगढ़: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की शाम बेंच पर बैठे अज्ञात युवक की अचानक मौत हो गई। मौत की सूचना से स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रविवार की शाम यात्री ट्रेन का इंजतार कर रहे थे। प्लेट फार्म नंबर एक पर सिमेंटेड बेंच पर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक भी बैठा हुआ था। वह आसमानी शर्ट व नीला लोवर पहने हुआ था। ऐसा लग रहा था कि ट्रेन का इंतजार कर रहा है। कुछ देर बाद यात्रियों ने देखा की उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी थानाध्यक्ष बीबी राजभर मौके पर पहुंचे। युवक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। शव को अगली कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजवा कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment