आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर नगर पंचायत के पास गुरुवार की रात बाइक से घर लौट रहे युवक की पिकअप की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई जुट गई। बुढनपुर नगर पंचायत निवासी 22 वर्षीय ज्ञानू चौबे इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे। एक सप्ताह पूर्व किसी कार्य से घर आए थे। रात को जरूरी सामान लेने के लिए बूढनपुर चौराहे पर गए थे। सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे कि अचानक बूढ़नपुर नगर पंचायत के पास सामने से तेज रफ्तार में आजमगढ़ की तरफ से पिकअप ने टक्कर मार दी जिसके कारण ज्ञानू चौबे बाइक लेकर डिवाइडर से टकरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद भाग रहे चालक हो पिकअप सहित ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौत की खबर से परिवारों में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment