.

.
.

आजमगढ़: सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में विश्व श्रमिक दिवस का हुआ आयोजन


विद्यालय के सहयोगी स्टाफ को पुरुस्कृत कर प्रबंध समिति ने सम्मानित किया

आजमगढ़: हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज 01 मई को ‘विश्व श्रमिक दिवस’ का आयोजन किया गया। विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा विशेष रूप से भाषण प्रस्तुत किया गया। श्रमिक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के परिश्रम को ध्यान में रखते हुये प्रबंध समिति के तरफ से उन्हे पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय में उनके योगदान को सराहा गया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से छात्रों को संबोधित करते हुये श्रम का महत्व समझाया और संदेश दिया कि श्रम में सफलता निहित है। इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment