.

.
.

आजमगढ़: मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी केे दोनों पैर में लगी गोली


हिस्ट्रीशीटर व डी-34 गैंग का सदस्य है  दिलशाद,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

आजमगढ़: जनपद की फूलपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर, डी-34 गैंग के सदस्य गो तस्कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार 12 मई को बीती रात करीब 2 बजे प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना अहरौला के गैगेंस्टर एक्ट में 50 हजार रूपये का कुख्यात इनामियां, हिस्ट्रीशीटर, डी-34 गैंग का सदस्य शातिर गो-तस्कर अपराधी दिलशाद पुत्र शमसाद किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी फूलपुर अपने हमराहियों के साथ मुद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाली मार्ग कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के नजदीक पहुँचे। वहां एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया, जिसके तरफ पुलिस बल आगे बढ़े तो बदमाश पुलिस बल को देखकर बगल की झाड़ी में जाकर छिप गया, अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दोनों पैरों के घुटने व घुटने के नीचे गोली लग गई। उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया। बदमाश के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर व 3 खोखा कारतूस 0315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस .315 बरामद किया गया। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद सा0 चकशाहकाफी खुरासो थाना फूलपुर आजमगढ के रूप में की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गोवंशो को बिहार ले जाकर वध करने हेतु बेचता है। जिससे काफी पैसा मिलता है जो गिरोह के लोग आपस में बांट लेते है ।गोतस्करी में थाना अहरौला से जेल गया तथा वहीं से मेरे खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा भी लिखा गया है, जिसमे थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ की पुलिस मुझे काफी दिनो से तलाश रही है, मुझे जानकारी हुई कि गैंगेस्टर के मुकदमें में मेरे खिलाफ इनाम घोषित हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment