.

.
.

आजमगढ़: हत्या के प्रयास में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार


जहानगंज थाना पुलिस ने पकड़ा,घटना में प्रयुक्त बांस व कुल्हाड़ी बरामद


आजमगढ़: दिनांक- 5.5.24 को आलोक सिंह चन्द्रबली सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी विनोद कश्यप पुत्र रामबृक्ष कश्यप, सरेख चौहान पुत्र रामबृक्ष चौहान, नितिन चौहान पुत्र राम प्रवेश चौहान, अजय चौहान मुनीब चौहान , अजित चौहान पुत्र विध्याचल चौहान,जुगनू चौहान अम्मर चौहान, विन्ध्याचल चौहान पुत्र शिवनाथ, विवेक चौहान और नरेश चौहान पुत्र राम बृक्ष चौहान समस्त निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज के द्वारा जान से मारने की नियत से घर के दरवाजे पर चढ़कर उसे व परिवार के लोगो को मारा पीता गया। जिससे उसे व उसके भतीजे मनीष सिंह व रजत सिंह व अन्य परिवारीजन को को गम्भीर चोटे आई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव के द्वारा संम्पादित की जा रही है । पुलिस जांच में
अभियुक्त हरिनाथ उर्फ रामबृक्ष कश्यप पुत्र सहातिम कश्यप निवासी लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज का नाम भी प्रकाश मे आया । इसी क्रम में दिनांक 6.5.24 को पुलिस द्वारा वारदात से संम्बन्धित अभियुक्त नितिन चौहान पुत्र रामप्रवेश निवासी लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज उम्र 21 वर्ष, हरिनाथ उर्फ रामबृक्ष कश्यप पुत्र सहातिम कश्यप निवासी लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज उम्र 58 वर्ष ,विनोद कश्यप पुत्र हरिनाथ कश्यप निवासी लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज उम्र 29 वर्ष और सरेख चौहान पुत्र रामबृक्ष चौहान निवासी लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय को चालान कर दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त नितिन चौहान के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 2 बाँस का डण्डा, 01 कुल्हाडी बरामद
किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment