गंभीरपुर क्षेत्र के सद्दोपट्टी गांव की घटना,एक मवेशी की मौत
आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपट्टी में रविवार की रात्रि लगभग दो बजे एक व्यक्ति के रिहायशी मंडई में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से एक बकरी के मृत्यु हो गई वहीं घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपट्टी गांव निवासी चंद्रेज राम पुत्र स्वर्गीय जयराम की रिहायशी मंडई में रविवार की रात्रि लगभग दो बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। घर के और अगल-बगल के लोग जागकर जबतक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखी पैंथर मोटरसाइकिल, साइकिल, गद्दा, रजाई, कपड़ा, अनाज समेत घर का सारा गृहस्थी जलकर राख हो गया और आग की चपेट में आने से घर में बंधी एक बकरी की भी मृत्यु हो गई और दो बकरे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल रामसागर यादव को ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दे दी गई है। पीड़ित चंद्रेज के मुताबिक बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी और इस आगजनी में पांच हजार नगदी समेत लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment