पवई क्षेत्र के करौजी गांव स्थित कुएं में मिला था पवन का शव
दोनों में चल रहा था विवाद, झगड़े पर उठाया कदम
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी पवन यादव उर्फ मोनू की हत्या उसकी ही पत्नी पूजा यादव ने मायके करौजा में अपने भाई के साथ मिलकर की थी। हत्यारोपित पत्नी को गिरफ्तार कर पवई पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा व गाउन बरामद किया। उसका शव कुएं से बरामद हुआ था। पवन यादव उर्फ मोनू की 23 अप्रैल को करौजा गांव स्थित कुएं में शव मिला था। मार्चरी हाउस पहुंचकर स्वजन ने पवन यादव उर्फ मोनू के रूप में शिनाख्त कर उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया था। पवन यादव उर्फ मोनू वर्ष 2019 में पवई के करौजा गांव निवासी पूजा यादव से प्रेम-विवाह कर शाहगढ़ स्थित किराए के मकान में रहते थे। मोनू आटो चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। कुछ दिन पूर्व ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद जनवरी में पूजा अपने मायके चली गई। 21 अप्रैल को रात में मोनू पूजा के घर करौजा गया तो दोनों में विवाद होने लगा। इसी बीच पूजा व उसके भाई ने पवन के सिर पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment