आजमगढ़: रहमतों और बरकतों का महीना रमज़ान खत्म होने वाला है। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को जिले भर की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमा़ज अदा की। रमज़ान उल मुबारक माह का आखिरी जुमा इस बार पाँच अप्रैल को पड़ा ।अलविदा जुम्मा ईद से ठीक पहले आखिरी शुक्रवार के दिन मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लिए ये महत्वपूर्ण पर्व है।अलविदा जुमा को लेकर ये मान्यता है कि इस दिन नमाज के समय जो दुआ मांगी जाती है, वो अवश्य पूरी होती हैं। गौरतलब है कि पवित्र माह ए रमज़ान अब रूखसत होने वाला है। एक तरफ जहाँ पवित्र माह रमजान की विदाई का लोगों को गम है तो वहीं सबसे बड़े त्योहार ईद के आमद की खुशियाँ भी उनके अन्दर व्याप्त है। शुक्रवार को मुस्लिम बन्धुओं द्वारा अलविदा जुमा की नमाज मस्जिदों में पूरे अकीदत के साथ अता की गई| जामा मस्जिद में मौलाना ने नमाज पढ़ाई,इस अवसर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों में भारी भीड़ उमड़ी। कहना ना होगा कि शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज़ उठे हजारों हाथों ने मुल्क व जनपद की तरक़्क़ी की कामना की।रमज़ान के आख़री जुमा की नमाज़ को लेकर हर चेहरे पर रौनक़ दिखाई दी और इसी के साथ साथ लोगों की ईद की तैयारियाँ ज़ोर शोर से शुरू हो गई।अलविदा जुमा के अवसर पर जकात व फितरा मांगने वालों की भीड़ सभी मस्जिदों के पास देखी गई।
Blogger Comment
Facebook Comment