.

.
.

आजमगढ़: अज्ञात कारणों से लगी आग,चार बीघा गेहूं की फसल राख


फूलपुर तहसील के चरौवां गांव में जले चार किसानो के खेत

आजमगढ़: भीषण गर्मी और तेज पछुवा हवा जिले में किसानो पर कहर बन कर टूट रही है। रोजाना कहीं न कहीं हो रहे अग्निकांड से गेहूं की तैयार फसल खाक हो जा रही है । शुक्रवार को दिन में लगभग साढ़े दस बजे फूलपुर तहसील क्षेत्र के चरौवां गांव में स्थित विद्युत स्टेशन के पीछे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे चंद्रिका यादव, श्याम बहादुर यादव, कमला यादव, विनोद यादव की कटाई योग्य तैयार फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर दीदारगंज की पुलिस भी सूचना पर पहुंच गई थी। अगलगी में चार किसानों की लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment