अहरौला थाना के अरूषा गांव की घटना,प्रधान सहित छह लोगों पर मुकदमा
आजमगढ़: अहरौला थाना के अरूषा गांव में हुई मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को प्रसारित हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। प्रसारित वीडियो में एक मिक्सिंग मशीन चल रहा है। उसी के बगल में ही एक व्यक्ति के फावडे व बांस से किए गए घेराबंदी को तोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में एक व्यक्ति वहां पहुंचता है, जिससे गाली-गलौज होती है। इसके बाद मारपीट हो जाती है। मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल मुआयना किया जा रहा है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
Blogger Comment
Facebook Comment