.

.
.

आजमगढ़ में आधुनिक पत्रकारिता के जन्मदाता रहे ठाकुर प्रसाद यादव



संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई हिन्दी दैनिक 'देवव्रत' के संस्थापक की 6वीं पुण्यतिथि

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में आधुनिक पत्रकारिता के जन्मदाता हिन्दी दैनिक ‘देवव्रत’ के संस्थापक ठाकुर प्रसाद यादव की 6वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। हिन्दी दैनिक देवव्रत के प्रधान संपादक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को शहीदद्वार स्थित कार्यालय में उनके चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि आजमगढ़ शहर से सठे बुदैठा गांव में कृषक स्व.जगधर प्रसाद के यहां 1932 में पुत्र के रूप जन्म लेने वाले ठाकुर प्रसाद यादव ने जनपद में आधुनिक पत्रकारिता की शुरूआत की। उन्होंने 1966 में पूर्व सीएम व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव के साथ क्रांति दूत नामक पत्र से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। अपनी दमदार लेखनी से जल्द ही क्रांति दूत चर्चा में आ गया। और तत्कालीन सत्ता की आंखों में खटकने लगा और उस अखबार को बंद करना पड़ गया, लेकिन पत्रकार मन ने हार नहीं मानी और पुनः ठाकुर प्रसाद यादव ने 1972 में साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में हिन्दी ‘देवव्रत’ की स्थापना की। अपनी धारदार लेखनी से पाठकों के दिलों में अनोखी छाप छोड़ी और 6 साल बाद 8 नवम्बर 1978 में साप्ताहिक देवव्रत का विस्तार करते हुए इसे दैनिक समाचार पत्र में बदल दिया। तब से यह समाचार पत्र संसाधनों के अभावों के बावजूद अपनी निरतंरता बनाये रखा। आज यह समाचार पत्र देश की राजधानी दिल्ली, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, पीडीयू नगर, जौनपुर, सोनभद्र, शक्तिनगर आदि जनपदों में अपनी बेवाक पत्रकारिता के चलते तेजी से पाठको की संख्या बढ़ा रहा है। इस अवसर पर विशाल यादव, आनन्द उपाध्याय, रामदरस यादव, नागेन्द्र सिंह, संदीप उपाध्याय, देवव्रत श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, खुर्रम आलम नोमानी, कयामुद्दीन, रतन प्रकाश त्रिपाठी, गुडडु पंत, वेद प्रकाश सिंह लल्ला, उदय राज शर्मा, विभास सिन्हा, हेमन्त सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार, गौरव श्रीवास्तव, रामसकल यादव, अनुराग यादव, शीतला त्रिपाठी, राजेश यादव, विवेक गुप्ता, सोनू सेठ, विकास गुप्ता, शमशाद अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment