महराजगंज थाना क्षेत्र की घटना, कर्ज को लेकर पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम
आजमगढ़: महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भरौली में बीती रात के समय एक व्यक्ति ने घर के करकट में लगे बांस में गमछे के सहारे खुद को फांसी लगा कर जान दे दी । बाहर सो रही पत्नी ने सुबह ज़ब दरवाजा खोला तो उसका पति गमछे से लटका मिला । पति को लटका देख पत्नी ने शोर मचाया, शोर सुन गांव वाले इकठ्ठा हुए । मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने महराजगंज पुलिस को घटना की सुचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम से लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार भरौली गांव निवासी राजकुमार पुत्र स्व. छविलाल राम रोज की तरह कामकाज से घर लौटा तो किसी बात को लेकर पत्नी से कुछ कहा सुनी हुई, जिसपर राजकुमार ने पत्नी तथा दोनों बच्चों के घर से बाहर निकाल दिया, और स्वयं घर में चला गया। पति से कहा सुनी होने पर पत्नी ने घर के बाहर बच्चों को लेकर सो गयी । सुबह ज़ब वह घर के अंदर गयी, तो राजकुमार करकट के बांस से लटका मिला । पत्नी खुशबू ने बताया कि राजकुमार ने समितिओं से काफ़ी कर्ज ले रखा था जिसे वापस न कर पाने के कारण समिति के लोग उस पर अत्यधिक दबाव बना रहे थे । विगत दिनों भी राजकुमार की अनुपस्थिति में समिति के लोग घर आये थे, और पैसा वापसी का दबाव बनाने लगे, और जल्द से जल्द पैसा वापस करने के लिए कहा तथा अपशब्दों का प्रयोग कर चले गए । जिसको लेकर शाम को ज़ब राजकुमार घर आया तो पत्नी ने सारी बात उसे बताई, जिसको लेकर पति पत्नी में कहा सुनी हुई और राजकुमार ने पत्नी को घर से बाहर निकाल कर यह्बकदम उठा लिया। घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस हर एंगल से घटना की जाँच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment