राजे सुल्तानपुर निवासी डा० इंदु बीएचयू में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं
अनुसूचित जाति और पिछड़ों को जागरूक करने पर मिले हैं इंटरनेशनल अवॉर्ड
आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को आजमगढ़ के लालगंज व मीरजापुर संसदीय सीट से अपने प्रत्याशियों की घषणा कर दी। बसपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। पार्टी ने लालगंज(सुरक्षित) सीट से डा. इंदू चौधरी को प्रत्याशी बनाया है । डा.इंदू चौधरी अंबेडकर नगर जिले के थाना राजे सुल्तानपुर अंतर्गत निकसपुर दुबौलिया की रहने वाली हैं। वह 2007 से बीएचयू में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हालांकि, टिकट घोषित होने से पहले राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए पिछले रविवार को अवकाश ले लिया है। डा. इंदू चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह पिछले 10 साल से बसपा में सक्रिय हैं। कांशीराम जी के मिशन से जुड़ने के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ों को जागरूक करने पर उन्हें दो इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। उन्हें वर्ष- 2017 में यूनाइटेड किंगडम में डा.भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल पुरस्कार और 2021 में यूएसए से सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड मिला है। इनके पिता मिश्रीलाल रेलवे में टीटीई पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मां अनारकली गृहिणी हैं। इनके पति महेंद्र प्रताप सिंह ने इंजीनियरिंग की है। वह सामाजिक कार्यकर्ता हैं। डा. इंदू चौधरी की शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में ही हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment