जौनपुर जिले के सीमावर्ती भदैला गांव की घटना,जांच में जुटी दीदारगंज थाना पुलिस
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना के सुघरपुर ग्राम निवासी 19 वर्षीय युवक का पड़ोसी जिला जौनपुर के भदैला गांव स्थित आम के बागीचे में आम के पेड़ से नायलान के रस्सी के सहारे लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। दीदारगंज क्षेत्र के सुघरपुर निवासी राजदेव बिंद का 19 वर्षीय पुत्र रामसुंदर मंगलवार की शाम कृषि कार्य निपटाकर गांव के बाहर स्थित पोखरे की ओर हमउम्र दोस्तों के साथ खेलने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले। रात करीब नौ बजे पड़ोसी जिला जौनपुर के खेतासराय थाना अंतर्गत भदैला गांव में स्थित बागीचे में आम के पेड़ पर नायलान के रस्सी के सहारे लटका हुआ उसका शव देख लोग हैरान रह गए। स्वजन आनन-फानन इलाज के लिए निर्जीव हो चुके युवक को दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के लोग शव को लेकर घर पहुंचे। घटना की जानकारी पाकर दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार देर रात मृतक के घर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment