भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ने पार्टी के संकल्प पत्र की विस्तार से जानकारी दी
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र के सम्बन्ध में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल ने कहा कि पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी ।भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वह जरूरी होता है तो उसे भी पूरा करके दिखाती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लम्बी छलांग लगाने वाला है। आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, यूवाओ और किसान को समर्पित किया।उनके शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण- क्षण राष्ट्र के विकास और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में जिस विचार को साझा किया और पं दीनदयाल उपाध्याय ने जिसे आगे बढ़ाया, भाजपा का संकल्प पत्र उसी वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है । भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। ये संकल्प पत्र भारत के चार मजबूत स्तंभ युवा शक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस डिग्निटी आफ लाइफ पर है क्वालिटी आफ लाइफ पर है, निवेश से नौकरी पर है। इस संकल्प पत्र में क्वान्टिटी आफ अपार्चुनीटी और क्वालिटी आफ अपार्चुनीटी दोनों पर बहुत जोर दिया गया है।एक तरफ हमने कई सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार बनाने की बात की है। दूसरी तरफ हम स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेज पर भी ध्यान देने जा रहें हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे की ग़रीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो सस्ती हो। मोदीजी की गारंटी है की मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग को चाहे वह ग़रीब हो , मध्यम वर्ग के हो, या फिर उच्च वर्ग के ही क्यों ना हो उन्हें पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनने का है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों का शक्ति से पालन करेंगे। वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे। संकल्प पत्र में भाजपा ने समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख़ को दोहराया है ।पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए कानून लाया जाएगा । युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे। भाजपा के संकल्प पत्र में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी, राष्ट्रीय सहकारिता नीति, मुद्रा ऋण के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने, पी एम सूर्य घर बिजली योजना के तहत करोड़ों परिवारों को शून्य बिजली बिल, रसोई गैस सप्लाई पाईप से, पीएम आवास के तहत तीन करोड़ नये घर, भारत से अवैध रूप से ले जाई गई भारतीय मूर्तियों कलाकृतियों को वापस लाया जाएगा।भारत की सांस्कृतिक विरासत का विकास ,और भारतीय सभ्यता के स्मारकों को पुनर्जीवित किया जाएगा। भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाया जाएगा।नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा। वामपंथी उग्रवाद का खात्मा जैसे मुद्दों को पूरा करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल और लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment