एयरपोर्ट के फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने आग बुझाया
आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट के सर्वर रूम में शनिवार की सुबह लगभग 10.20 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। एयरपोर्ट पर फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने 10 मिनट में आग बुझा दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन एयरपोर्ट के कर्मचारी आग बुझा चुके थे। एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि अभी आकलन किया जा रहा है कि कितने का और क्या-क्या नुकसान हुआ है। उन्हाेंने यह भी बताया कि उड़ान गुरुवार व सोमवार को होती है। इसलिए अभी किसी प्रकार का अन्य कार्य प्रभावित नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment