.

.
.

आजमगढ: ईवीएम व वीवीपैट का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन


रेंडमाइजेशन के बाद तय होगा कि कौन सी ईवीएम मशीन किस विधानसभा में जाएगी - डीएम

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया रेंडमाइजेशन

आजमगढ़ 24 अप्रैल-- आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आज उन्हीं ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन किया जा रहा है, जिसकी एफएलसी चेकिंग हो चुकी है, सभी सही स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इस समय वेयरहाउस में 5758 वैलेट यूनिट, 4826 कंट्रोल यूनिट तथा 5100 वीवीपैट एफएलसी होने के बाद सुरक्षित स्थिति में है। उन्होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद आज तय हो जाएगा कि कौन सी ईवीएम मशीन किस विधानसभा में जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment