.

.
.

आजमगढ़:भागवत कथा के चौथे दिन हुआ प्रभु श्री राम व भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव


पूरा पंडाल व प्रांगण गुब्बारों , टॉफी, बिस्कुट व खिलौनों से सजाया गया था

आजमगढ़: शहर के मध्य अठवरिय मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री राम व भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम मनाया गया । जिसकी जानकारी देते हुए अठवरिया परिवार से अमृत अग्रवाल एवम ओम अग्रवाल ने बताया की चौथे दिन की कथा हेतु सुबह से ही काफी गहमा गहमी थी पूरा पंडाल व प्रांगण गुब्बारों , टॉफी, खिलौने, बिस्कुट से सजाया गया था। भगवान के बालक रूप को देखते हुए खिलौने तथा अन्य मनमोहक सामग्रियों से प्रांगण की रूपरेखा बदली बदली नजर आ रही थी। मानो भगवान साक्षात रूप में प्रकट हुए हैं। श्रोतागण में महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला भगवान को रिझाने के लिए श्रद्धालुओं ने मनमोहक वस्त्र भी पहन रखे थे । कथा के चौथे दिन प्रांगण में जगह कम पड़ जाने के कारण लोग मैदान में खड़े होकर प्रभु श्री राम व भगवान कृष्ण के दर्शन को व्याकुल थे। आयोजकों द्वारा उत्तम व्यवस्था के कारण सभी श्रद्धालूवो को भगवान के दर्शन व आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । चौथे दिन भी बाहर से आए कलाकारों द्वारा भगवान की विशेष झांकी तैयार की गई थी जिसका भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। उपस्थित लोगों में आनन्द अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आशीष गोयल, मनीष गोयल, श्याम प्रकाश, नवनीत दास आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment