रौनापार पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम एक व्यक्ति ने टॉफी के बहाने सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि गांव के ही 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी बेटी को 30 मार्च की शाम टाफी का लालच देकर गांव के सिवान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की तबीयत बिगड़ गई तो उसे दवा खिला दी। जब वह घर पहुंची तो उसने आपबीती बताई। मामले में सुलह समझौते का दबाव लोग बनाते रहे लेकिन बात नहीं बनने पर पीड़िता की मां ने रविवार की शाम रौनापार थाने में आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि घटना शनिवार की है। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment