.

.
.

आजमगढ़: आकांक्षा सिंह ने यूपीएससी में 44वीं रैंक पा कर नाम किया रोशन


बिहार में हैं असिस्टेंट प्रोफेसर, नगर पंचायत बूढ़नपुर की हैं रहने वाली


आजमगढ़: नगर पंचायत बूढ़नपुर की आकांक्षा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया। आकांक्षा सिंह ने 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में 44 वीं रैंक प्राप्त किया है। आकांक्षा सिंह के पिता चंद्र कुमार सिंह भी यूपीपीसीएस थे, जो 2020 में रिटायर्ड हो चुके है। इनकी प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जमशेदपुर में हुई। स्नातक की शिक्षा दिल्ली के मिरांडा हाउस से प्राप्त की है। जेएनयू दिल्ली से स्नातकोत्तर एवं एम-फिल की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान समय में बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पांचवीं बार में आकांक्षा ने यह सफलता हासिल की। उनका बचपन से ही सपना था कि आईएएस बन देश की सेवा करना। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उनके पारिवारिक सदस्य व समाजसेवी वीरभद्र प्रताप सिंह ने आकांक्षा की इस सफलता पर बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment