थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार
आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना के छितौनी खुर्द निवासी संदीप कुमार उर्फ अमित पर 38 से 40 लोगों से वाराणसी निगम नगर निगम में क्लर्क समेत अन्य पदों पर नौकरी लगने के नाम पर लाखों रुपए लेकर हड़प जाने का आरोप लगाकर अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर, जैतपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव व आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के कई लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाए। पीड़ित लोगों के अनुसार वर्ष 2021 में संदीप उर्फ अमित ने झांसा देकर उनको वाराणसी ले जाकर होटल में रखा था और फिर लाखों रुपया वसूल कर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया था। किसी ने 5 लाख तो किसी ने 8 लाख दिया। मामले में जब तक पीड़ितों को असलियत समझ में आती तब तक आरोपी ने लखनऊ से लेकर गांव तक अपना मकान बंगला बनवा लिया था और कई जगह जमीन भी खरीद ली थी। पैसा वापस करने की मांग पर पीड़ित लोगों को लखनऊ का बंगला बेचकर पैसा वापस करने की बात कही थी। जब समय सीमा खत्म हुई फिर लोग पहुंचे तब वह धमकी देने और गाली गलौज पर उतर आया और उसने कहा कि थाना उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। उसने थाना को खरीद लिया है। पीड़ितों ने थाना पर गुहार लगाई। बताया की थाना पर पैसे देने की बात भी हुई। लेकिन फिर मामला रफा दफा कर दिया गया। पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment