.

.
.

आजमगढ:350 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ महिला समेत 04 गिरफ्तार


जहानागंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली कामयाबी

भारी मात्रा में मांस बेचने का सामान,01 पिकअप व 02 बाइक बरामद

आजमगढ: जिले के थाना जहानागंज थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने भारी मात्रा में में प्रतिबंधित मांस बेचने के सामान व 01 पिकअप व 02 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। दिनांक- 25.4.24 को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना मिली कि कस्बा बगीचा मे कुछ लोग अपने-अपने घरो मे प्रतिबन्धित पशु व बछड़े को काटकर भारी मात्रा मे मांस को बेच रहे है तथा उनके हाते मे कुछ जानवर बधे हुये है वही पर से एक पिकप मे प्रतिबन्धित पशु लदे हुये है जिन्हे काटने हेतु बिहार प्रान्त ले जाने की फिराक में है । इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जहानागंज व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस बल मौके पर पहुँच कर दिलसेर अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी इस्लामपुर कस्बा जहानागंज हाल मुकाम हाजी हन्नान का मकान अतरारी मुहल्ला खैराबाद थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ उम्र 52 वर्ष , अनवर सादाब पुत्र सफीउज्जमा निवासी सरैया थाना मुबारकपुर उम्र 26 वर्ष , रशीदा बानो पत्नी इम्तियाज निवासी कस्बा बगीचा थाना जहानागंज उम्र 35 वर्ष और फकरुद्दीन पुत्र जहीरुद्दीन उर्फ मन्नू निवासी पनचौक बगीचा थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष को हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरोह में शामिल 09 अभियुक्त फरार बताए गए है। पुलिस टीम ने मौके से 350 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस ,पांच इलेक्ट्रानिक तराजू, मांस काटने के सामान के साथ एक मोपेड ,एक हीरो स्पलेण्डर प्रो बाइक , 01 पिकप व मौके से बिक्री का 7940 रूपया बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment