.

.
.

आजमगढ: 22 अप्रैल से कक्षा 08 तक के सभी स्कूलों के बच्चों को राहत


दिन में 12.30 तक का ही स्कूल,आउटडोर गतिविधियों पर रोक

शुद्ध पेयजल व ओआरएस रखने के दिए गए सख्त निर्देश

आजमगढ़: कई दिनों भीषण गर्मी व लू की मार झेल रहे बच्चों की आखिरकार सुधि ले ही ली गई। अब जाकर समय में बदलाव किया, जिसकी कई दिनों से मांग हो रही थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी सूचना के अनुसार अप्रैल से जून के मध्य तापमान में वृद्धि एवं लू-प्रकोप की घटनाएं घटित होंगी। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में हीटवेव से बचाव के लिए समुचित निर्देश निर्गत किए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान से जारी किए जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत छात्रहित को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में नर्सरी से कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय, स्व-वित्तपोषित मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों का संचालन 22 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक सुबह सात से 12.30 बजे तक निर्धारित किया जाता है। शासनादेश के चार अगस्त 2020 के निर्गत टाइम एंड मोशन में दिए गए अन्य निर्देश यथावत लागू रहेंगे। जिसमें समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस पैकेट के साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए और आउटडोर गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दी जाए। विद्यार्थियों को लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाए और आपदा कार्यालय से उपलब्ध कराए जा रहे जागरूकता संदेशों को विधालय सूचना बोर्ड पर चस्पा किया जाए। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किसी भी दशा में शिथिलता न बरती जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment