दर्दोपुर ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से लगी आग,ग्रामीणों ने बुझाया
आजमगढ़: जिले के तरवां थाना के दर्दोपुर ग्राम सभा में मंगलवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। ओम प्रकाश यादव की एक बीघा, राजेंद्र यादव की एक बीघा, दुर्जन की पांच बिस्वा, रामप्यारी यादव का पांच बिस्वा, लालचंद्र का 10 बिस्वा,रामसरीक का पांच बिस्वा और फद्दूपुर निवासी महेंद्र चौहान का आठ बिस्वा, शिवकुमार का आठ बिस्वा, पारस यादव का आठ बिस्वा, अमरनाथ का आठ बिस्वा गेहूं की फसल जली। इसी क्रम में हंकारपुर निवासी श्यामू की 13 बिस्वा , रामप्यारे की 13 बिस्वा, अखिलेश यादव की 13 बिस्वा गेहूं की फसल जली है। बोंगरिया चौकी प्रभारी रतन कुमार सिंह, प्रभारी रतन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव ने आग बुझाने में सहयोग किया और नुकसान का जायजा लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment