गंभीरपुर के असाउर टिकर हाइवे गोसाई की बाजार मे हादसा
कार छोड़ चालक हुआ फरार,कार्यवाही में जुटी पुलिस
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के असाउर टिकर हाइवे गोसाई की बाजार मे बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार नें एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रोड पर गिर गया और उसके साथ बैठे अंश कुमार 8 वर्ष पुत्र आशीष कुमार निवासी आसर सरैया थाना चोलापुर वाराणसी की मृत्यु हो गई । बाइक चालक मुकेश कुमार 20 वर्ष पुत्र रामनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने घायल मुकेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भिजवायां जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत बालक अपने ननिहाल गहुनी थाना मेहनगर आया हुआ था और अपने मामा के साथ बाइक पर बैठ तियरी मनीरामपुर थाना गंभीरपुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment