01 किशोर अभिरक्षा में, जीयनपुर के नत्थुपुर में हुई थी वारदात
हत्या में प्रयुक्त चाकू,पंच व लाठी डंडा बरामद हुआ
आजमगढ: जीयनपुर थाना पुलिस ने एक दिन पूर्व कपड़े पर च्विंगम चिपकने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ले अनुसार आज दिनांक 22.04.2024 को वादी मुकदमा केयामुद्दीन पुत्र मो0नासीर निवासी ग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की जनरल स्टोर की दुकान है, दिनांक 19/04/2024 को अहमद पुत्र स्व0अजमल ग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर वादी की दुकान के गेट पर लगा चिंलगम उसकी शरीर से सट गया तो वादी के भतीजे अब्दुल करीम से चिलगम छुडावाने को कहा तो उसने मना कर दिया और अहमद वाद विवाद करते हुए अपने घर चला गया। दिनांक 21/04/2024 को समय करीब 8.30 बजे रात को वादी तथा उसके भाई अव्दुल कलाम, भतीजा अरफात व अबुजर समस्त पुत्र मो0 याहिया को चिंगम की बात को लेकर अहमद ,शहवाज ,रहमत समस्त पुत्र स्व0 अजमल व बाल अपचारी चाकू व पंच लेकर आये और जान मारने की नियत से वादी व वादी के भाई अब्दुल कलाम व भतीजा अरफात व अवुजर को मारने लगे जिससे वादी व वादी के भाई अब्दुल कलाम व अवुजर व अरफात को गम्भीर चोट आयी। जिन्हे इलाज हेतु सदर अस्पताल आजमगढ ले जाया गया तो डाँक्टर ने वादी के भाई अब्दुल कलाम को मृत्यु घोषित कर दिये और भतीजे अबुजर व अरफात का इलाज सदर अस्पताल आजमगढ में चल रहा है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पुलिस ने चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना से धारा 4/25 A ACT की बढ़ोतरी हुयी है विवेचना के क्रम मे आज दिनांक 22.04.2024 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सम्बन्धित अभियुक्तों 1.अहमद पुत्र स्व0 अजमल 2.शहवाज पुत्र स्व0 अजमल 3.रहमत पुत्र स्व0 अजमल समस्त निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ 4.बाल अपचारी को केशवपुर पुलिया के पास चाय की दुकान के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त शहबाज के जेब से घटना में प्रयुक्त पंच बरामद हुआ तथ अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू (आला कत्ल), लाठी व डण्डा अंजान शहीद पार्क के पीछे से बरामद कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment