02 तमन्चा व कारतूस व 01 मवेशी, 05 मोबाईल फोन व 01 लाख नगद बरामद
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने तीन अन्तर्जनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली पर मनीष प्रजापती पुत्र स्व0 इनदल प्रजापति निवासी हरैया थाना कोतवाली आजमगढ ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 09.01.2024 को मै अपना भैंस व दो पड़िया, बड़दौर में बांधकर घर मे सोने चला गया था, सुबह उठा तो देखा कि मेरी एक भैस व दो पडिया नही थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया और जांच शुरू की गई। इसी क्रम में दिनांक- 18.04.2024 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह व स्वाट प्रभारी द्वितीय श्रीप्रकाश शुक्ला मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त आदिल पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष, मो0 अकरम पुत्र समसुद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 29 वर्ष और सलमान उर्फ मो0 सैफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी जहांगीरपट्टी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष को समय 21.45 बजे बड़ी हरैया पुल से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 राशि बछड़ा , 5 मोबाईल फोन व 99900 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय को किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment