.

.
.

आजमगढ़: भूमि विवाद में दो पक्षों में चटकी लाठियां, पिता-पुत्र समेत सात घायल


बरदह कस्बे में बारजा बनवाने को ले कर हुआ विवाद,दोनो पक्ष के लोग घायल हुए

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में भूमि विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो की हालत गंभीर है।
बरदह थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राममिलन रविवार की शाम को अपने निर्माणाधीन मकान का बारजा बनवा रहे थे। उसी दौरान विपक्षी आए और बारजा निकालने पर विरोध करने लगे। दोनों पक्षों में बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दीवार और बारजा गिराने के बाद राममिलन पुत्र दीपक, संदीप, शिवम और बहू प्रतिभा को लाठी और फावड़े से मारकर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के विनोद गुप्ता ने आरोप लगाते बताया कि विपक्षी अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार हमारे छत से बना रहा था। विरोध पर मैं और मेरे भाई अमरनाथ गुप्ता घायल हो गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment