.

.
.

आजमगढ़: बसपा छोड़ पति के साथ भाजपा में शामिल हुईं सांसद संगीता आजाद


लालगंज क्षेत्र से बसपा की हैं सांसद, पति अरिमर्दन रह चुके हैं विधायक

आजमगढ़ : लालगंज लोसभा क्षत्रसे बसपा सांसद संगीता आजाद अपने पति पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद के साथ हाथी की सवारी छोड़ नई दिल्ली में सोमवर को डिप्टी सीएम ब्रजेश पठकऔर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गई । हालांकि कुछ दिनों पूर्व उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर वायरल होने पर इसकी अटकलें लगाई जा रही थी।
लोकसभा चुनाव से पहले संगीता आजाद का जाना बसपा के लिए जहां बड़ा झटका है वहीं इससे लालगंज लोकसभा सीट के समीकरण भी प्रभावित होंगे। संगीता के ससुर गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं। वह राज्यसभा सदस्य रहने के अलावा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। संगीता आजाद के पति अरिमर्दन आजाद लालगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा के विधायक रह चुके हैं। संगीता आजाद ने 2019 में डेढ़ लाख लाख वोटों से अधिक से जीत दर्ज की थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment