पूर्व में सर्वे को खबर पर ही सांसद निरहुआ ने रेल पटरियां बिछने का किया था दावा
आजमगढ़:रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने आजमगढ़ से ऐतिहासिक विकास योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जिसमें जनपद के लोगों ने वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़ होते ही निर्मित होने वाली रेल लाइन का शिलान्यास होने की उम्मीद लगाई गई थी। लेकिन पूरे कार्यक्रम वाराणसी - गोरखपुर रेल लाइन का जिक्र न होने से लोगों में निराशा भी हुई । गौरतलब है कि डेढ़ साल पूर्व जब इस परियोजना के सर्वे की बात सामने आई थी तो अति उत्साह में सांसद निरहुआ ने रेल पटरियां बिछने का भी दावा कर दिया था पर यह बात कोरी अफवाह ही निकली जिसकी पुष्टि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इस परियोजना का जिक्र न होने से भी हो गई। रविवार को हुए लोकार्पण शिलान्यास में इस परियोजना को शामिल नहीं किया गया। जिससे लोगों में काफी निराशा है। जनपद से वाराणसी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। जिसे देखते हुए काफी दिनों से वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़ रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही थी। जिसके लिए सर्वे आदि का कार्य पूरा किया गया है, लेकिन अभी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ बार-बार इस रेल लाइन के बिछाने का कार्य शुरू होने का दावा करते रहते हैं। संभावना जताई जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदुरी में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में इस रेललाइन के निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं, लेकिन इस परियोजना का शिलान्यास नहीं हुआ। इसके कारण इसकी मांग करने वाले लोगों में निराशा है। बहरहाल प्रधानमंत्री मोदी का यह कहना की आजमगढ़ का आजन्म विकास होगा यह उनकी गारंटी है लोगों में उम्मीद बनाए हुए है।
Blogger Comment
Facebook Comment