.

.
.

आजमगढ़: मतदान प्रभावित करने वाले कारकों को करें चिन्हित : डीएम


हरिऔध कला केंद्र में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का हुआ प्रशिक्षण

अन्य एहतियात संग ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है - डीएम

आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को हरिऔध कला केंद्र में आयोजित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबको अपने-अपने दायित्वों का बोध कराया। साफ हिदायत दी कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लें जो मतदान को किसी तरह प्रभावित कर सकते हैं। जो भी कारक हैं, जिनके कारण कोई मतदाता अपने मताधिकार के अधिकार से वंचित रह जाता है, उस कारक को मतदान के दिनांक से पहले हटा देना है। यह दायित्व संबंधित एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों का होता है।
जिलाधिकारी ने समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने कार्य क्षेत्र को समझ लें एवं देख लें। वह वलनरेबल बूथ, वलनरेबल पाकेट और क्रिटिकल बूथ का चयन कर रहे हैं। यह प्रक्रिया नामांकन की तिथि की समाप्ति तक चलती रहेगी एवं परिवर्तन करते रहेंगे। कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हो, सुचारू रूप से चले तथा सुचारू रूप से संपन्न हो। ईवीएम, प्रपत्र एवं अन्य सामग्री निर्धारित स्थानों पर ससमय पहुंचे। ऐसे तत्वों के विरुद्ध नियम के अनुरूप कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जो मतदान प्रभावित करने की कोशिश करे। ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसका ध्यान रखें। पोलिंग पर्सन को जिस गाड़ी से जाना है, उसी से जाएगा तथा जहां पहुंचना है, वहीं पहुंचेगा, रात भर वहीं रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment