पेपर खराब होने पर छात्र व प्रेम प्रसंग में एसी कारीगर ने उठाया कदम
फूलपुर क्षेत्र में दो व मुबारकपुर में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
आजमगढ़: जिले में शुक्रवार की रात फूलपुर कोतवाली व मुबारकपुर थाना क्षेत्रों में परीक्षार्थी समेत तीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फूलपुर में एक घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। फूलपुर देहात क्षेत्र में 18 वर्षीय अखंड प्रताप सिंह उर्फ गोलू इंटर की परीक्षा दे रहा था। पेपर खराब होने पर रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में पढ़ाई करने के लिए चला गया। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर स्वजन अवाज देने लगे। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा गया। अखंड शाल केक सहारे पंखे के हुक से लटकता रहा था। दूसरी घटना क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम में हुई। 24 वर्षीय अतुल मौर्य एसी मरम्मत का कार्य करता था। उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर शाम को अतुल के घर लौटते समय इसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की और उसकी मोबाइल छीन ली। मारपीट से आहत अतुल अपने घर पहुंचा और अपने को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर होने पर स्वजन उसे भोजन के लिए बुलाने गए। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखा गया तो वह छत में लगे चुल्ले से रस्सी के सहारे लटक रहा था। कमरे का दरवाजा तोड़कर लोग रस्सी काट उसे नीचे उतारा तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। मृतक के स्वजन की शिकायत पर युवती के एक पारिवारिक सदस्य को पुलिस हिरासत में लिया है। वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कटरा बलुआ गांव में शनिवार की भोर में 50 वर्षीय तिल्ठू चौधरी ने छत में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तल्ठू ने नगर पालिका में संविदा सफाई कर्मी के तौर पर कार्यरत पत्नी को भोर में ड्यूटी पर भेज दिया। उसके बाहर आते ही उसने छत में लगे पंखे के हुक के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment