आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली के गड़ौली गांव में रात को भोजन करने के बाद छत पर टहल रही रहीं बुआ को एचटी करंट से बचाने की गई भतीजी की मौत हो गई। जबकि बुआ गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को अस्पताल भेजवा दिया। गड़ौली गांव निवासी लाल बहादुर यादव की 50 वर्षीय बहन मालती देवी और पुत्री 35 वर्षीय सोनी अभी कुछ ही दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके लोगों से मिलने के लिए आई थी। रात को दोनों भोजन करने के बाद छत पर टहल रही थीं। छत के पास से गुजरे 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के संर्पक में मालती देवी आ गईं। इतने में सोनी बचाने के लिए दौड़ी तो किसी तरह से बुआ को करंट से छुड़ा लिया और वह छत से निचे गिर गईं। लेकिन सोनी करंट से गंभीर रूप से झुलस गईं। स्वजन आनन-फानन दोनों को सीएचसी लालगंज ले गए, जहां डाक्टर ने सोनी को मृत घोषित करते हुए मालती देवी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद मृतक के घर बिजली विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment