देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव के पास की घटना
आजमगढ़ : आजमगढ़- वाराणसी मार्ग पर गुरुवार की शाम देवगांव कोतवाली के तरफकाजी गांव स्थित सोनरा पोखरा के समीप कुत्ते से टकराकर गिरे बाइक सवार रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोइलाडी बुजुर्ग गांव निवासी 22 वर्षीय करन को चार पहिया वाहन ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में गांव का ही करन का साथी आनंद चौहान घायल हो गया। मौत से स्वजन में कोहराम मचा रहा। करन अपने गांव के मित्र आनंद चौहान के साथ देवगांव कोतवाली के रेतवाचंद्रभानपुर स्थित एक फास्ट-फूड की दुकान पर रहकर केक सप्लाई का काम करते थे। मुरकी गांव में केक की सप्लाई कर शाम को दोनों बाइक से दुकान लौट रहे थे। तरफकाजी गांव स्थित सोनरा पोखरा के पास बाइक अचानक सड़क पार करते वक्त कुत्ते से टकरा गई और दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा चार पहिया वाहन दोनों को रौंदते हुए निकल गया। जब तक स्थानीय लोग जुटते वाहन आंखों से ओझल हो चुका था। आनन-फानन लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने करन को मृत घोषित कर दिया। घायल आनंद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment