.

.
.

आजमगढ़: निजी बस ने बाइक सवार परीक्षार्थियों को मारी टक्कर, दो की मौत


बाइक से घर लौटते समय दिलौरी गांव के समीप हुआ हादसा,एक घायल, पुलिस ने बस चालक समेत कब्जे में लिया

आजमगढ़ : परीक्षा देने के बाद बाइक से घर लौट रहे तीन परीक्षार्थियों को एक निजी बस ने टक्कर मार दी।इस दौरन दो परीक्षार्थियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक युवक घायल हो गया। घटना रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव के समीप हुई। तीनों परीक्षार्थी परीक्षा के बाद एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच वे बस की चपेट में आ गए। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बस चालक की जकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल छात्र व बस चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अमित सरोज, रानी की सराय कस्बे के खलीलाबाद मुहल्ला निवासी इसी उम्र के मनीष भारद्वाज तथा रानी की सराय कस्बा निवासी आदित्य सिंह पिंटू दिलौरी स्थित शेख रहमत इंटर कालेज के 12वीं के छात्र थे। उनका परीक्षा केंद्र निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित यशोदा लाल मिश्र विद्यालय में था। तीनों इंटर की परीक्षा देने के बाद अपाची बाइक से घर लौट रहे थे। चेकपोस्ट-फरिहा मार्ग स्थित दिलौरी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। बाइक एक तरफ पलट गई और अमित सरोज व मनीष भारद्वाज बस के साथ कुछ दूर तक घिसट गए। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र आदित्य सिंह उर्फ पिंटू छिटक जाने से मामूली रूप से चोटिल हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए भाग रही बस का पीछा कर कुछ ही दूर रोवां बाजार के समीप रोक लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और काफी मशक्कत कर बस चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आक्रोशित भीड़ पुलिस जीप से भी बस चालक को खींचने पर आमादा थी, लेकिन किसी तरह से पुलिस ने घायल छात्र व बस चालक को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा। हादसे के समय तीनों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था, अन्यथा यह दुखद स्थिति नहीं सामने नहीं आती।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment