देवगांव क्षेत्र का बताया जा रहा मामला,पुलिस मामले की जांच में जुटी
आजमगढ़ : नेशनल हाईवे हाइवे पर एक युवती का असलहे के साथ रील बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह वीडियो देवगांव कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। कार से जा रही युवती एनएच हाइवेे पर कार खड़ी कर रील बना रही है। प्रसारित हो रहे वीडियो में एक पुरुष को आवाज में डायलॉग पर युवती असलहा का प्रदर्शन करते हुए रील बना रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामले की जांच देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्र को सौंपी गई है। वीडियो कब बनाया गया और वीडियो में असलहा असली या नकली है, इसकी जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment