स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इ० कुलभूषण ने शिक्षकों को दी जानकारी
आजमगढ़: लाेकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट भवन के गांधी हाल में लगे ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर जिले के 100 मदरसा शिक्षकों ने ईवीएम से डमी मतदान किया। साथ ही वीवीपैट की प्रक्रिया से भी परिचित हुए। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने शिक्षकों को ईवीएम व वीवीपैट से वोटिंग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम की शपथ भी दिलाई गई। मास्टर ट्रेनर विवेक पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजीत बेरा, अनीस सिद्धिकी आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment