भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी के सामने रखा था मामला
आजमगढ़: रविवार को भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर फूलपुर बाजार स्थित विश्व प्रसिद्ध मिर्चा मंडी की समस्या को दूर करने और बाहर से आ रहे किसानों को ठहरने के आश्रालय और सुव्यवस्थित मंडी स्थल की समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल डीएम विशाल भारद्वाज को आदेशित करते हुए मंडी के जीर्णोद्धार को कराने के लिए प्राकलन बना कर कार्यालय प्रेषित करने को कहा और यथा शीघ्र मंडी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment