.

.
.

आजमगढ़: पूर्व बसपा विधायक ने थामा भाजपा का दामन



पीएम के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र से जन जन को लाभ मिला - हाजी इरशाद

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में सभी मोर्चों के पदाधिकारियों की हुई बैठक के दौरान गोपालपुर विधानसभा से 1993 में बसपा से विधायक रहे हाजी इरशाद और शिब्ली कालेज के महामंत्री फैजुल रहमान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक हाजी इरशाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ जो कार्य जनता के लिए किया उससे जन जन को लाभ मिला है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आजमगढ़ प्रभारी अशोक सिंह ने दावा किया कि चार सौ सीटें जीतकर एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश राय, माहेश्वरी कांत पांडेय, अवनीश मिश्रा, ब्रजेश यादव आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment