.

.
.

आजमगढ़: फाल्गुन मास महोत्सव में श्री खाटू श्याम के भजनों पर झूमे भक्त


जयपुर से आए कलाकारों ने बाबा की नैनाभिराम झांकी सजाई

17 मार्च को मारवाड़ी धर्मशाला से निकलेगी निशान यात्रा

आजमगढ़: श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मास महोत्सव का भव्य आयोजन नगर के चौक स्थित अठवरिया मैदान में किया गया। सायंकाल महोत्सव का शुभारंभ मंडल के अभिषेक अग्रवाल ने श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर किया। महोत्सव में सर्वप्रथम स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों से श्याम भक्तों ने अपनी-अपनी हाजिरी बाबा के चरणों में लगाई। कोलकाता से आए कलाकारों ने अठवरिया मैदान में बाबा का भव्य पंडाल बनाया जिसमें जयपुर से आए कलाकारों ने बाबा की नैनाभिराम झांकी सजाई। झांकी में एक और दादी राणीसती की झांकी तो दूसरी ओर सालासर हनुमान की झांकी कलाकारों द्वारा सजाई गई थी। भजन संध्या में दिल्ली से आई अंजली शर्मा ने ‘खाटू वाले श्याम का कोई जवाब नहीं’ ‘वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसिया रे’ तथा ‘खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है तेरी जय जयकार बाबा तेरी जय जयकार है’ जैसे सुंदर भजनों से श्याम बाबा के साथ-साथ भक्तों को रिझाने का प्रयास किया। भजनों की गंगा में रॉबर्ट्सगंज राजू मेहरा ने जब मंच संभाला तो भक्तों की आंखें नम हो गई उन्होंने श्याम बाबा के चरणों में ‘मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है’ ‘जैसा चाहे मुझको समझना बस इतना ही तुमसे कहना, मांगने की आदत जाती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं’ ‘कहना मत बाबा यह सबके सामने आता हूं मैं हरदम तुझसे मांगने’ तथा ‘ताने सुन सुनकर मैं संसार से आया हूं कह कर मैं अपने परिवार से आया हूं‘ जैसे भजनों से हाजिरी लगाई। जहां एक और पूरा माहौल फागुनमय हो गया था पुष्पों की वर्षा भक्तों द्वारा रह रह कर की जा रही थी तो दूसरी ओर सुगंधित इत्रों से बाबा को नमन करते दिखे। रात 11 बजे जब कोलकाता से संजीव शर्मा का आगमन हुआ तो उन्होंने भक्तों को अपने भजनों से झूमने व ठुमके लगाने पर विवश कर दिया। शर्मा जी ने ‘सूरजगढ़ निशान के नीचे जो आया है खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जगाया है‘ ‘अंगुली पकड़ कर ले आया मुझे खाटू नगरी घुमाया मुझे श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला’ ‘खाटू में ग्यारस की जब रात आती है कीर्तन की ताली से महफिल गूंज जाती है’ ‘जब जब कोई प्रेमी रोता है आंख के आंसू से चरण को ढोता है.....हरे हरे हरे तुम्हारे के सहारे’ भजन सुना कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मंडल द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था। प्रातः 4 बजे श्याम बाबा की आरती के उपरांत कार्यक्रम समाप्त हुआ। श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के मंत्री परितोष रुंगटा ने बताया कि आगामी 17 मार्च को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला से निशान यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए बिन्नानी गार्डन तक जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, नगर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, मंडल अध्यक्ष शोभित अडूकिया, परितोष रुंगटा, सौरभ डालमिया, अभिषेक खंडेलिया, त्रिवेणी शर्मा, संपत शर्मा, अनूप अग्रवाल, भोला जालान, अशोक शर्मा, सीताराम रुंगटा, अंशु गोयल, अशोक रूंगटा, अमित अग्रवाल, ओम अग्रवाल, कन्हैया शर्मा, अनमोल शर्मा, मानस, रवि, सुमित, संदीप सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment