माहवार समीक्षा में फूलपुर, निजामाबाद व सरायमीर थाना सर्वश्रेष्ठ
तहबरपुर, रौनापार व कंधरापुर को 30 दिन में सुधार का निर्देश
आजमगढ़: माहवार रैकिंग प्रणाली के तहत सर्वश्रेष्ठ फूलपुर, निजामाबाद व सरायमीर थाना प्रभारी को एसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को कार्यालय में सम्मानित किया। वहीं, रैंक में अंतिम तीन पायदान पर रहने वाले कंधरापुर, तहबरपुर व रौनापार थाना प्रभारी को 30 दिन में सुधार लाने की चेतावनी दी है। एसपी ने थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की, जो 30 बिंदुओं का समावेश करते हुए कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, आइजीआरएस, एफआइआर पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्रवाई इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आमजन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं। सभी पर जिस थाने को माह में सर्वाधिक अंक प्राप्त होते हैं, वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाता है। इसमें प्रथम फूलपुर थाना प्रभारी शशिचंद्र चौधरी, द्वितीय निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव व तृतीय सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पाण्डेय को एसपी ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंतिम तीन स्थान पर रहे थाना कंधरापुर, तहबरपुर व रौनापार के थाना प्रभारियों को चेतावनी के साथ 30 दिवस के अंदर सुधार लाने का एसपी ने निर्देश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment