.

.
.

आजमगढ़: नकल कराते केंद्र व्यवस्थापक समेत चार पर दर्ज हुआ केस


सीसीटीवी कैमरे से खुली पोल,पवई थाने में डीआइआएस ने दी तहरीर

आजमगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में पाठ्य पुस्तक सामाग्री लेकर बोलते सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने पर केंद्र व्यवस्थापक समेत चार के खिलाफ डीआइओएस ने पवई थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। चौधरी घुरपतरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छज्जोपट्टी सुम्माडीह में 27 फरवरी को सुबह की पाली में परीक्षा के समय कक्ष में बाहरी व्यक्ति को जिला मुख्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। इस पर स्क्रीन पर देख कर्मचारी ने केंद्र व्यवस्थापक को अवगत कराया था। उसके वहां से बाहरी व्यक्ति को बाहर निकाला गया। इस पर डीआइओएस ने पवई थाने में केंद्र व्यवस्थापक अजय कुमार, सहायक अध्यापक विनीत कुमार, गुलशन कुमार व लिपिक अरविंद कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिले में 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं हैं। 27 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान जीजीआइसी में बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही थी। इस दौरान चौधरी घुरपतरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छज्जोपट्टी परीक्षा केंद्र पर एक कक्षा में एक बाहरी व्यक्ति हाथ में चिट लेकर कक्ष में घूम-घूम कर बोलते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। परीक्षा कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थी उसी लय में अपनी कापियां लिख रहे थे। कंट्रोल रूम से संबंधित पीसी पर तैनात राजू यादव ने केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाध्यापक को फोन कर व्यक्ति को बाहर निकालने का निर्देश दिया। केंद्र व्यवस्थापक से सीसीटीवी कैमरे का उस समय का वाइस रिकार्डिंग युक्त वीडियो फुटेज मांगा गया। सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि उस कक्ष में परीक्षा देने वाली 29 छात्राएं परीक्षा केंद्र वाले विद्यालय की हैं। संबंधित कक्ष में सहायक अध्यापक विनीत कुमार, गुलशन कुमार व अरविंद कुमार के सहायक लिपिक परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने के लिए उत्तरदायी हैं। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक अजय कुमार भी संलिप्त है। शिक्षकों व लिपिक के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए डीआईओएस ने पवई थाने में तहरीर दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment