मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल हुए आठ ब्लाकों के जोड़े
एक दूजे के गले मे जयमाल डाल कर निभाई शादी की रस्में
आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक परिसर गीत-गायन और हंसी-ठिठोली के बीच मंत्रोचार के साथ मंगलवार को 90 जोड़ों शादियों का गवाह बना। पुष्पवर्षा के बीच एक दूजे के हुए जोड़ों ने शादी की रस्म के बाद अपनों का आशीर्वाद लिया। उन्हें उपहार स्वरूप जरूरी सामान भी प्रदान किए गए। इस दौरान गायकों ने जहां समां बांधा तो वहीं अन्य कलाकारों ने रंग जमाया। ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जिले के आठ ब्लाकों के 90 वर और वधुओं का शादी समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फूलपुर, पवई, मार्टीनगंज, ठेकमा, मिर्जापुर, अहरौला, कोयलसा, अतरौलिया ब्लाक के लोगों की इस आयोजन में सहभागिता रही। विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सिंदूर दान हुआ। जोड़ों ने वर माला पहनाकर एक दूसरे के सुख-दुख में बराबर की भागीदारी का वचन लेते हुए अग्नि के फेरे लिए। एक दूसरे को वरमाला पहनाते ही परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फूलपुर ब्लाक के सर्वाधिक कुल 22 जोड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा कि हमारे हिंदू मत के अनुसार विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। भाजपा नेत्री नीलम सोनकर ने अंत में पहुंचकर प्रमाण पत्र दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि सभी को योजनाओं के तहत जो भी लाभ है उसे दिया गया है। इस अवसर पर मृगांक यादव उर्फ टाइगर, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राम सिंगार यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि, समाज कल्याण अधिकारी फूलपुर और पवई के गौरव यादव, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, दिनेश चौरसिया, दीपक यादव, अनूप मौर्या आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment