.

.
.

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल


गैंगस्टर के मामले में दो सालों से चल रही थी तलाश

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई मुठभेड़

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 50 हजार ईनाम घोषित बदमाश घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बाइक व असलहा बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी गाजीपुर जिले का निवासी है और गैंगस्टर के मामले में पिछले दो सालों से वह फरार चल रहा था।
जिले की स्वाट टीम को मंगलवार की रात जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र से फूलपुर होते हुए गाजीपुर की ओर जाने वाले इनामिया बदमाश के बारे में सूचना मिली और पुलिस सक्रिय हो गई। स्वाट टीम एवं फूलपुर कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से बदमाश की सुरागरशी में जुट गई। रात करीब 12:30 बजे पुलिस ने शाहगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस देखा उसने अपनी बाइक खानजहापुर- सैदपुर मार्ग पर मोड़ा और भागने लगा। अपने पीछे लगी पलिस को देख बाइक सवार सैदपुर मार्ग पर अपनी बाइक फेंक कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और घेरेबंदी कर उसे काबू में कर लिया गया। उसकी पहचान अमित कुमार निषाद उर्फ भैयालाल निवासी ग्राम पटना थाना क्षेत्र खानपुर जिला गाजीपुर के रूप में हुई। उसके कब्जे से बाइक, तमंचा व तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जिले के आलावा गाजीपुर व वाराणसी में लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं। जिले के मेंहनगर थाने में उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मामले में वह दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश शराब के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment