.

.

.

.
.

आजमगढ़:तीन दिवसीय सालाना महान गुरूमत समागम 29 मार्च से


गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में अनेक पंथक विद्वान, प्रचारक, रागी सिंह संगतें मिलेंगी

आजमगढ़: निजामाबाद स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब में सालाना महान गुरूमत समागम आगामी 29, 30 व 31 मार्च को आयोजित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब के जत्थेदार सतनाम सिंह ने आगे बताया कि उक्त समागम में अनेक पंथक विद्वान, प्रचारक रागी सिंह संगतों के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 मार्च की सुबह 8 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 30 मार्च को दोपहर एक बजे से पांच बजे तक नगर कीर्तन तथा शस्त्र कला प्रदर्शन होगा।
साथ ही संत सिपाही रनजीत अखाड़ा, गुरूद्वारा दुःख निवारण गुरू का ताल आगरा द्वारा रैन सभाई एवं कीर्तन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा वहीं सिमरन एवं कीर्तन प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक होगा। 31 मार्च की प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक सम्पूर्णता श्री अखण्ड पाठ साहिब जी कीर्तन दरबार, इसके बाद 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कथा एवं प्रवचन आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि रागी जत्था भाई हरजीत सिंह (आगरा), भाई नरेंद्र सिंह (वाराणसी) व कथावाचक केवल सिंह (आगरा), बलवंत सिंह हमदम (कानपुर) समागम की शोभा बढाएंगे। उन्होंने सभी से उक्त जोड़ मेला में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment