.

.
.

आजमगढ़: 21 मार्च को जनपद में आयेंगे सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव


21 मार्च 23 मार्च तक जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में करेंगे जनसंपर्क

एमएलसी शाह आलम सहित सपा नेताओं पर एकतरफा कार्रवाई निन्दनीय-हवलदार यादव

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जनपद के दोनों लोकसभा क्षेत्र 68 लालगंज 69 आजमगढ़ के चुनाव कार्यक्रमों के संबंध में पार्टी के सभी विधायकों पूर्व विधायकों एवं पूर्व सांसदों तथा पार्टी के संगठन की बैठक कर रणनीति बनाई गई। निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने संबोधन ने कहा कि 69 आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का आगमन 21 मार्च को जनपद में होगा। जिसमें वह 21 मार्च को ही विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर एवं विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में 22 मार्च को को विधानसभा क्षेत्र सदर एवं मेंहनगर तथा 23 मार्च को विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर एवं विधानसभा क्षेत्र सदर में संपर्क करेंगे। बैठक में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता शाह आलम गुड्डू जमाली एवं अन्य के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई किए जाने की घोर निन्दा की गई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर डराने करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन से मिलकर के वार्ता की जाएगी। बैठक में दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, डॉक्टर संग्राम यादव, कमला कांत राजभर, पूजा सरोज, नफीस अहमद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, हरिप्रसाद दुबे, विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment