.

.
.

आजमगढ़: सड़क हादसे में आटो चालक की मौत,देवर-भाभी घायल


गुरुवार की घटना, आटो में सब्जी लाद कर पहुंचाने जाते समय हुई बाइक से टक्कर 

आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र के अंबारी मार्ग स्थित यूनियन बैंक के पास गुरुवार की सुबह सब्जी लदे आटो और बाइक की टक्कर में आटो चालक नोहरा गोलवा गांव निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद अरशद की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार खरसन कला गांव निवासी आकाश और उनकी भाभी संगीता घायल हो गई।
मोहम्मद अरशद अपना खुद का आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वह गांव के ही एक व्यक्ति के यहां शादी समारोह में बाजार से आटो में सब्जी लाकर पहुंचने के लिए जा रहे थे। उधर, खरसहन कला गांव निवासी आकाश अपनी भाभी संगीता को लेकर बाइक से दवा दिलाने के लिए जा रहे थे। अंबारी मार्ग स्थित यूनियन बैंक के पास आटो से टक्कर हो गई। इससे आटो पलटा और उसमें सभी दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा मोहम्मद अरशद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर मृत घोषित कर दिया। घायल बाइक सवार देवर भाभी को लोगों द्वारा फुलेश सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने संगीता को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया तो वहीं आकाश की हालत गंभीर होते देखा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment