.

.

.

.
.

आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन


सीएम व पंचायती राज विभाग निदेशक को भेजा मांग पत्र

28 फरवरी को लखनऊ में भी धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने सोमवार को विकास भवन परिसर में आनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों ने आनलाइन हाजिरी बंद करो आदि नारेबाजी से विकास भवन गूंज उठा। इसके बाद जुलूस निकाला। सीएम व पंचायती राज विभाग के निदेशक को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि पंचायती राज विभाग के निदेशक की तरफ से जारी आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराए जाने की व्यवस्था का हम पूरे प्रदेश में विरोध करते हैं। सफाई कर्मचारियों को कभी इधर तो कभी उधर सफाई कार्य करना पड़़ता है और सफाई कर्मचारी बहुत ज्यादा शिक्षित भी नहीं है। इसे ध्यान रखते हुए आन लाइन उपस्थिति व्यवस्था को सफाई कर्मचारियों पर न लागू किया जाए। जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी फील्ड में जाकर बीएलओ में मतदाता पुनरीक्षक का कार्य कर रहे है, उन्हें अपने तैनाती ग्राम में आनलाइन उपस्थिति लगाना संभव नहीं है। कहा कि यदि आनलाइन हाजिरी सरकार द्वारा बंद नहीं की जाती है तो आने वाली 28 फरवरी को लखनऊ में भी समस्त सफाईकर्मियों के साथ धरना दिया जाएगा। महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, संरक्षक सफाई कर्मचारी संघ अमरजीत सिंह, शांतिशरण सिंह, कुसुमलता मौर्या, बसंत कुमार बौद्ध, संगीता प्रजापति, अखिलेश कुमार, संजय सोनकर, अनिल मौर्या आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment