.

.
.

आजमगढ़: इटली और ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकार देंगे प्रस्तुति


18 फरवरी से  शारदा टाकीज में होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव

बॉलीवुड दिग्गज तिग्मांशु धूलिया, हिमानी शिवपुरी रहेंगे मौजूद 

आजमगढ़: जनपदवासियों के बहुप्रतीक्षित पांचवां तीन दिवसीय आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 18 फरवरी से शहर के शारदा टाकीज में शुरू हो रहा है। जिले की जानी-मानी नाट्य संस्था ‘सूत्रधार’ की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव में देश-विदेश की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही उन फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक से दर्शकों का सीधा संवाद आयोजित किया जाएगा। इसमें आस्ट्रेलिया के जाने-माने फिल्म अभिनेता चार्ल्स  की मशहूर फिल्म ‘गाय हमारी माता है’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
फिल्म महोत्सव के मुख्य आकर्षण में हिंदी फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, लोकप्रिय अभिनेता इश्तियाक खान भी समारोह में शामिल होंगे। इटली और आस्ट्रेलिया के फिल्मकार अपनी-अपनी फिल्मों के साथ फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे। प्रतिदिन सुबह नौ से रात नौ बजे तक चलने वाला फिल्म महोत्सव दर्शकों के लिए निश्शुल्क है। फिल्म महोत्सव की संयोजक महाराष्ट्र के प्रख्यात सम्मान वाग्धारा यंग अचीवर्स से सम्मानित रंगकर्मी ममता पंडित ने महोत्सव के प्रारूप के बारे में बताया कि इस फिल्म महोत्सव में आजमगढ़ और आसपास के जिलों के करीब 50 युवा डेलिगेट्स भी शामिल हो रहे हैं, जो आमंत्रित फिल्मकारों द्वारा संचालित किए जाने वाले मास्टर क्लासेस में विशेष रूप से प्रतिभागी करेंगे। यह महोत्सव आजमगढ़ को नई पहचान देगा। प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक अजीत राय ने बताया कि की इस तरह के आयोजन का मकसद सिनेमा में रुचि रखने वाले लोगों के प्रशिक्षण का है देखा जाता है की बॉलीवुड में काम करने को बच्चे बिना अनुभव सीधे मुंबई चले जाते हैं और वर्षों के संघर्ष के बाद निराश होते हैं । ऐसा नहीं होने देना ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रभारी डा० सी के त्यागी भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment